अगर आपने अपना पे डीटीएच का बॉक्स पैक करके रख दिया था, और उसकी जगह आप OTT, या फ्री DTH देखकर काम चला रहे थे, तो अब आप अपना पुराना DTH का डब्बा फिर से निकालकर रिचार्ज करके एक्टिव करवा सकते है। क्युकी अब DTH के प्लान सस्ते होने वाले है।
जैसा की मीडिया रिपोर्ट में TRAI के नए आर्डर के बारे में बताया गया है तो हमने DTHNews.com ब्लॉग ने भी सोचा क्यों न इस समाचार के साथ साथ हम भी एक्टिव हो जाए। क्युकी NCF चार्ज लगने के कारण सभी DTH और केबल टीवी के प्लान महंगे हो गए थे, और लोगो के साथ साथ हमारा भी ध्यान DTH की जगह OTT पर जाने लगा था।
खैर, TRAI ने DTH और केबल टीवी इंडस्ट्री के ग्राहकों के बारे में सोचा और NCF को शायद ख़त्म करने के बारे में सोचा है। अब जल्दी ही आपको DTH के प्लान, हो सकता है आपको वही पुराने अंदाज़ में दिखे जैसे कि -
DTH North India पैक - Rs. 89 Monthly
DTH South India पैक - Rs. 69 Monthly
या फिर OTT की तरह, जिस चैनल को देखो उसका ही पैसा दो।
या कुछ और भी आश्चर्यजनक बदलाव DTH/केबल टीवी सब्सक्राइबर के लिए देखे जा सकते है।
नया क्या है?
1. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब DTH ऑपरेटर्स अपने क्षेत्र, कस्टमर ग्रुप के आधार पर अलग-अलग नेटवर्क कैपेसिटी फीस (NCF) चार्ज कर सकते हैं।
2. पे-टीवी यूजर्स के लिए DTH बुके बनाते समय अब 45 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा सकता है। पहले यह 15 प्रतिशत तक ही था।
3. ऐसा नहीं है कि NCF चार्ज पूरे तरह से हट गए है, लेकिन अब DTH और केबल ऑपरेटर अपने प्रॉफिट और कम्पटीशन के अनुसार उसे कम ज्यादा कर सकते है। किसी भी बिज़नेस में प्रतिस्पर्था का होना आवश्यक है, जो किसी भी ग्राहक को लुभाता या बनाये रखता है।
आने वाले 90 दिनों के बाद क्या क्या बदलने वाला है अब ये बात आपको आने वाले दिनों में ही पता चलेगी, और इसलिए हम भी DTHNews.com ब्लॉग फिर से आपकी सेवा में उपस्थित हो गया पहले की तरह, क्युकी हम हर जानकारी को DTH या केबल टीवी सब्सक्राइबर के रूप में देखकर, उसे अनुभव करके यहाँ बताते है। ताकि बात हो सिर्फ DTH या केबल टीवी सब्सक्राइबर के फायदे की।
जल्दी अपडेट्स के लिए आज ही सब्सक्राइब करे।