देखें एकदम फ्री Sony PAL, Zee Anmol, Star Utsav और Colors Rishtey चैनल्स

इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन  ने लॉकडाउन के दौरान 4 टीवी चैनल्स को फ्री में उपलब्ध कराने की बात कही है। देशभर में कोरोना वायरस COVID-19 के चलते लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। ऐसे में इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन ने दो महीने के लिए डीटीएच और केबल नेटवर्क पर 4 फ्री चैनल्स की पेशकश की है। 

IBF ने अपने बयान में कहा है, “Sony का चैनल Sony Pal, Star India का चैनल Star Utsav, Zee TV का चैनल Zee Anmol और Viacom18 के Colors का चैनल Colors Rishtey को देशभर के व्यूअर्स के लिए 2 महीने तक सभी डीटीएच और केबल नेटवर्क पर फ्री में उपलब्ध कराया गया है।” साथ ही यह भी कहा है कि ब्रॉडकास्ट फैटर्निटी को लगता है कि जो लोग लॉकडाउन होने के चलते अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं कि उनके लिए यह काफी अच्छा होगा।

Watch Free Sony Pal, Zee Anmol, Star Utsav Aur Rishtey TV


जहाँ  Sony Pal के पहले की कीमत 1 रुपये थी। Star Utsav चैनल के पहले की कीमत 1 रुपये थी। Zee Anmol के पहले की कीमत 0.1 रुपये थी। वहीं, Colors Rishtey के पहले की कीमत 1 रुपये थी। वही इससे पहले ये चारो चैनल डीडी फ्रीडिश पर मुफ्त में फ्रीटूएयर के रूप में उपलब्ध थे। 

ये चारो चैनल आपको तभी फ्री मिलेंगे जब आप नेटवर्क कपीसिटी (NCF) फीस पे कर रहे है।