डीडी रेट्रो अब उपलब्ध है सभी डीटीएच सर्विस पर


ये बहुत ही ख़ुशी की बात है की दूरदर्शन ने जो नया टीवी चैनल लांच किया था वो अब सभी डी टी एच सर्विस पर उपलब्ध है। जिसकी लिस्ट आपको यहाँ मिलेगी वो भी चैनल नंबर के साथ. 
क्या आप जानते है की क्यों स्पेशल है डीडी रेट्रो, आज आपको हम बताते है की क्यों डीडी रेट्रो बहुत ही स्पेशल चैनल है। ये चैनल उन लोगो के लिए जो अपने पुराने कार्यक्रम को याद करते है। 
क्युकी दूरदर्शन अब अपने जितने भी पॉपुलर प्रोग्राम्स है सभी को डीडी रेट्रो प्रसारित करेगा। कुछ नए प्रोग्राम भी आएंगे। ये निर्भर करता है लोगो की मांग पर। क्युकी डीडी रेट्रो उन प्रोग्राम्स को इस चैनल पर लाने की कोशिश करेगा जिसकी सबसे ज्यादा मांग की जाएगी। अगर आप भी दूरदर्शन का कोई भी पुराना पॉपुलर टीवी प्रोग्राम देखना  चाहते है तो ट्विटर या फेसबुक के माध्यम से रिक्वेस्ट कर  सकते है। 

आखिर लोग ऐसा क्यों कर रहे है। 

इसके पीछे सबसे बड़ा कारण कल्चर, बोलचाल, कपडे, और popularity हो सकता है। जैसे की रामानंद सागर की रामायण, और बी आर चोपड़ा की महाभारत ने DD National और DD Bharati चैनल को सबसे ज्यादा देखने वाले चैनल में शामिल कर लिया है। इनके अलावा और भी पॉपुलर प्रोग्राम्स है जिन्हे बहुत ज्यादा देखा जा  रहा है। 
सबसे बड़ा कारण ये भी है की इन प्रोग्राम्स को आप अपनी फॅमिली, जिसमे दादा दादी से लेकर, मम्मी पापा साथ में बैठे हो, तब भी देख  सकते है।   वरना आजकल के कॉमेडी शो आप इन लोगो के साथ नहीं देख सकते। कोई न कोई डायलॉग, या ड्रेस ऐसी आ जाएगी जिसमे आपको नज़रे चुरानी पड़ती है। 

यहाँ तक की आज कल के माइथोलॉजी कार्यकर्मो में भी कुछ ऐसी ड्रेस मिलती है पात्रो की, की हमें बच्चो से कहना पड़ता है ये ओवर एक्टिंग है, या फालतू है मत देखो। उन ड्रेसों को हमारी भारतीय संस्कृति से कोई लेना देना नहीं होता। वही काम रामानंद सागर और बीआर चोपड़ा ने भारतीय संस्कृति के अनुसार किया है, जिसे लोग बहुत ही पसंद भी करते है। 

इसलिए अगर आप भी परेशान हो चुके है ऐसे फ़ालतू टीवी प्रोग्राम से तो डीडी रेट्रो सिर्फ आपके लिए है। जो आपको अच्छे अच्छे माइथोलॉजी धारावाहिक जैसे महाभारत, रामायण, संकट मोचन हनुमान, चाणक्य, उपनिषद गंगा, विष्णु पुराण देख सकते है। 
अगर फॅमिली के साथ कॉमेडी देखनी है तो आप देख भाई देख, श्री मान श्री मती, हम है न, आदि देख सकते है जिसमे आपको कोई भी वल्गर डायलॉग या ड्रेस नहीं मिलेगी। 

DD REtro Channel number on DTH Service


सबसे अच्छी बात ये चैनल आपको फ्री में देखने को मिलता है। कैसे देख सकते है ये आप नीचे देख सकते है। 

डायरेक्ट टू होम सर्विस (DTH) पर आप देख सकते है, अब यह सभी डीटी एच सर्विस पर उपलब्ध है।  -


डिश टीवी पर - 191 
डिश D2H पर - 151 
एयरटेल डिजिटल पर   - 154 
टाटा स्काई पर - 180
सन डायरेक्ट पर - 350 

डिजिटल टीवी या डिजिटल सेट टॉप बॉक्स -

अगर आपके पास डिजिटल टीवी या डिजिटल सेट टॉप बॉक्स है तो भी देख सकते है, जिसमे आपको डिश ऐन्टेना, केबल कनेक्शन, या इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती है। 

मोबाइल पर -

बिल्कुल इस चैनल को अब मोबाइल पर भी देखा जा सकता है। इसके लिए अगर इंटरनेट है तो आप NewsonAir एप्लीकेशन डाउनलोड करके लाइव देख सकते है। अगर इंटरनेट नहीं है तो अपने स्मार्टफोन में  डिजिटल टीवी (DTT Dongle) लगाकर भी देख सकते है। 

आप डीडी रेट्रो के टीवी प्रोग्राम की लिस्ट यहाँ से देख सकते है।