1 मार्च से टाटा स्काई खरीदने का सुनेहरा मौका - TATA Sky

अगर आप टाटा स्काई डीटीएच खरीदने का प्लान बना रहे है तो ये आपके लिए शानदार मौका है। क्युकी नए TRAI के नियम लागु होने के बाद अब टाटा स्काई ने पुराने ग्राहकों को कुछ न कुछ ऑफर तो दे ही रहा है , साथ ही साथ नए ग्राहकों को अब शानदार मौका दिया है।  देखते है कैसे होगा आपके लिए फायदेमंद अगर आप नया डीटीएच लेने की सोच रहे है तो -

Trai की नयी prices का लागु होना -

जैसा की आप जानते है की ट्राई के नए नियम में टीवी चैनल्स के दाम काफी हद तक कम करने की कोशिश की गयी है जिसके बाद आप टाटा स्काई पर उपलब्ध टीवी चैनल्स को बहुत कम दाम में चुन सकते है। ये दाम 1 से से लागू होंगे।

मतलब पहले अधिकतम टीवी चैनल की एमआरपी 19 थी जो अब घटकर 12 रुपये हो जाएगी।

टाटा स्काई का मल्टी टीवी कनेक्शन -

अगर आप एक से अधिक टाटा स्काई डीटीएच कनेक्शन लेना चाहते है या एक और लेना चाहते है तो भी आपके लिए शानदार मौका होगा क्युकी एक मार्च से दूसरे कनेक्शन का NCF (नेटवर्क कपीसिटी फीस) 40% से ज्यादा नहीं होगा। इसका मतलब आपको दो कनेक्शन पर कुल 140% ही  NCF (नेटवर्क कपीसिटी फीस) देनी होगी।

बिना किसी झंझट चुने ज्यादा से ज्यादा फ्री टीवी चैनल्स -

अगर फ्री टीवी चैनल्स देखने के शौकीन है तो फिर ये आपके लिए बम्पर खबर है, क्युकी टाटा स्काई में फ्री चैनल्स की संख्या बहुत ज्यादा है। अब आप एक मार्च से 200 फ्री टू एयर टीवी चैनल्स अपनी पसंद के हिसाब से लगवा सकते है और उसका कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं होगा।
मतलब पहले Rs. 130 में केवल 100 चैनल मिलते थे, अब आप 200 चैनल तक देख सकते है।

टाटा स्काई का स्पेशल ऑफर -

स्पेशल ऑफर के तहत जो कनेक्शन पहले आपको 1800 का मिलता था उसे आप टाटा स्काई की वेबसाइट से अभी बुक कराने पर सिर्फ 1399 रुपये का मिलेगा।
tata sky ka offer kaise check kare
Courtesy - Tata Sky Website