नया शो India's Best Dancer शुरू हो रहा है सोनी टीवी पर 29 फरवरी से

सोनी टीवी जो की भारत का पॉपुलर हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल है, इस पर जल्दी ही शुरू होने जा रहा है. India's Best Dancer शो.  India’s Best Dancer शो में वे लोग डांस करेंगे या भाग ले पाएंगे जिनकी उम्र 15 से 30 के अंदर आती है। और ये नया शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर 29 फ़रवरी से शुरू हो रहा है, जिसे आप शनिवार और रविबार रात 8 बजे से देख सकेंगे। सुनने में तो ये भी आ रहा है की ये शो भारत का सबसे कठिन फॉर्म में डांस करने वाला शो होगा। क्युकी इसमें प्रतिभागियों के पास सिर्फ 90 सेकंड होंगे जजों को प्रभावित करने का.

India’s Best Dancer के जज -


अगर आप इस शो के जजों के बारे में सोच रहे है तो बिलकुल सही सोच रहे है क्युकी डांस और बॉलीवुड के जाने मानी हस्ती मलाइका अरोरा, गीता कपूर (गीता माँ), और टेरेंस लेविस होंगे।


India’s Best Dancer के Auditions -


जैसा की आप जानते है इंडिअस बेस्ट डांसर के ऑडिशन अब ख़त्म हो चुके है जो की जयपुर में 7th Jan 2020, कोलकाता में 11th Jan 2020, लखनऊ में 14th Jan 2020, चंडीगढ़ में 16th Jan 2020, दिल्ली में 18th Jan 2020, वड़ोदरा में 21st Jan 2020, इंदौर में 23rd Jan 2020, पुणे में 23rd Jan 2020 और मुंबई में 25th Jan 2020 को हो चुके है।

India’s Best Dancer के Auditions, India’s Best Dancer के जज

 वैसे इंतज़ार अब ज्यादा रह नहीं गया है, क्युकी इस शो की शुरुआत इसी सप्ताह से अर्थात २९ फरवरी से होगी, भूलना मत .



एक और जानकारी। - DTH News ब्लॉग अब बदल गया है, टीवी और डीटीएच से जुडी जानकरी और टिप्स अब हिंदी में

हम तक प्रेस रिलीज़ पहुंचाने के लिए ईमेल करे - mail@dthnews.com