D2H या Dish TV ग्राहक जो स्मार्टफोन पर देखना चाहते है -
ये बहुत ही आसान है इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर Watcho App एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा और फिर आपको उसी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा जो आपके डिश टीवी या D2H अकाउंट में रजिस्टर्ड है। आपको नया अकाउंट बनाने की जरुरत नहीं है। सिर्फ अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाले और ओटीपी का इन्तजार करे।
ओटीपी डालते ही आपके सामने सारे प्रोग्राम्स केटेगरी वाइज आ जायेगे जिसमे मूवीज, टीवी शोज, लाइव टीवी, ज़ी नेटवर्क के प्रीमियम पेड चैनल्स, कुछ अन्य नेटवर्क के पेड चैनल्स भी उपलब्ध है। साथ साथ आपको फ्री टू एयर चैनल्स भी मिलेंगे। वो भी बिना किसी अतिरिक्त खर्चे के।
D2H या Dish TV ग्राहक जो लैपटॉप या कंप्यूटर पर देखना चाहते है -
ये पहले से भी ज्यादा आसान है। आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर www.watcho.com खोलना होगा और जैसे ही आप किसी वीडियो पर प्ले करने के लिए क्लिक करेंगे आप से अकाउंट की जानकरी मांगी जाएगी।
यहाँ पर भी आपको D2H या Dish टीवी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देना होगा और ओटीपी की सहायता से लॉगिन कर सकते है।
फिर सारे प्रोग्राम, फिल्मे सभी कुछ फ्री में देख सकते है।
ध्यान देने वाली बात -
फ्री टीवी चैनल्स या Watcho सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपका D2H या Dish TV अकाउंट एक्टिव होना चाहिए।एक और जानकारी। - DTH News ब्लॉग अब बदल गया है, टीवी और डीटीएच से जुडी जानकरी और टिप्स अब Hindi में
हम तक प्रेस रिलीज़ पहुंचाने के लिए ईमेल करे - mail@dthnews.com